December 26, 2024

( बड़ी खबर) युवक की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,ईद मे चाचा से मारपीट करना बना परवेज का हत्या का कारण,हत्याकांड मे शामिल 06 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
IMG_20200922_173300_copy_1024x575

संवाददाता – कामिनी साहू 

 राजनांदगांव –  शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कंचनबाग में कल आधी रात को एक परवेज कुरैशी नामक युवक की निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी 6 आरोपियों को पुलिस चंद घंटो मे गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर सभी को जेल भेजने मे सफलता हासिल की है।


 राजनांदगांव जिले मे.लगातार अपराध बढते.जा रहे है वही शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कंचनबाग मे एक 35 वर्षीय युवक परवेज कुरैशी का खून से लथपथ और के हाथ पर के ऊंगलिया कटी साथ ही सर को छत विछत की हालात मे लाश मिलने से पूरे ईलाके मे सनसनी फैल गई वही युवक की निर्मम हत्या की खबर के बाद पुलिस घटना स्थल पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया और घायल एक युवक राजा श्रीवास को जिला अस्पताल मे ईलाज के लिए भर्ती कराया गया । वही पुलिस ने घायल से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की और आरोपियों के तलाश मे निकल गई वही इस हत्याकांड के माँस्टरमाईंड शेख सलीम कंचनबाग निवासी को धर दबोचे फिर हत्याकांड का खुलासा होने लगे आरोपी युवक सलमान ने पुलिस को बताया की परवेज कुरैशी अपने दोस्त राजा श्रीवास के साथ ईद के दिन आरोपी के चाचा शेख सलीम के साथ मारपीट कर गाली गलौच किया था ।और हर रोज कंचनबाग आकर शराब पीकर सभी को गली देना मारपीट करना उनकी आदत बन गया था रोज रोज के मारपीट से तंग आकर सलमान अपने मित्र प्रेमचंद बासफोड 25 वर्षीय ,कार्तिक टेम्बेकर 21 वर्षीय, मुकुंद नेताम 19 वर्षीय ,सिमोन पिटर 21 वर्षीय कंचनबाग के साथ मिलकर मृतक परवेज कुरैशी का रैकी करता रहा और कल रात को राजा श्रीवास कंचनबाग मे.शराब पीने पहुचा तो पहले से हत्या की योजना बनाकर.बैठे सभी ने एक साथ परवेज और राजा पर तलवार, फरसा ,चाकू एंव राड से ताबडतोड हमला बोला दिया वही राजा घायल अवस्था मे घर जाकर छीप गया लेकिन परवेज कुरैशी से ये सभी 6 आरोपियों ने लगातार वार करके अपना घूस्सा उतारते है और.सर को पूरी तरह काट डाला वही हाथ और पैर के ऊंगलिया भी काट डाले ये सभी 6 आरोपियों ने उस रात खून की होली खेली है जिसके चलते इलाके मे सनसनी फैली हुए है वही हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले सभी 6 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजने मे सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed