नकाबपोश दो आरोपी SBI एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने का किया प्रयास,सायरन बजने के कारण बदमाश मौके से हुए फरार
संवाददाता – सोमनाथ साहू
भिलाई– वैशालीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करते हुए बीती रात्रि दो नकाबपोश आरोपियों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया । ए टी एम में लगे सायरन के बजने के कारण दोनों ही आरोपी फरार हो गए। वैशाली नगर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि दरमियानी रात के मध्य सुंदर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो नकाबपोश आरोपियों के द्वारा तोड़फोड़ की गई। इसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के तारों को काटा गया । एटीएम मशीन के पैनल के पीछे बने ब्लैक रूम के अंदर प्रवेश किया। मशीन के चेंबर से रुपए चुराने के प्रयास में दोनों आरोपियों के द्वारा मशीन के पैनल के तारों को काटा गया। जिसके कारण सायरन का तार कटते ही बजना शुरू हो गया। सायरन के बजते ही चोरी की नियत से ब्लैक रूम में घुसे दोनों ही नकाबपोश चोर भयभीत होकर भाग खड़े हुए । बैंक द्वारा सभी एटीएम में लगाए जाने वाले डिवाइस के कारण एटीएम के कंट्रोल रूम पुणे में भी एटीएम मशीन से छेड़छाड़ का संदेश चला गया । इस पर एटीएम कंट्रोल रूम से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। तब सूचना मिलते ही 112 की टीम एटीएम तक पहुंची । पुलिस के पहुंचने के पूर्व आरोपी फरार हो चुके थे। नकाबपोश चोरों के द्वारा एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ एवं तोड़फोड़ भी की गई है। इस पर वैशाली नगर पुलिस के द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।