चोरी की योजना बनाते हुए 2 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगावं| चोरी की योजना बनाते हुए 6 आरोपी गिरफ्तार और चोरी के आरोप में और दो आरोपियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया इन सभी आरोपियों पर शहर के कोतवाली थाना लालबाग थाना और सोमनी थाना क्षेत्र में चोरी की अलग-अलग घटनाओं को इन आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया था आरोपियों ने शहर के मेडिकल दुकान बारदाना दुकान किराने दुकान और घरों को निशाना बनाया था इन आरोपियों में दो नाबालिग हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
राजनांदगांव शहर लालबाग थाना और सोमनी थाना क्षेत्र में इन आरोपियों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम चोरों के द्वारा रात में हथौड़ी लेकर घूमा जाता था जिसे हथौड़ी गैंग का नाम भी पुलिस के द्वारा इन्हें दिया गया है इन आरोपियों ने मेडिकल किराना दुकान राशन दुकान और बार दाने दुकान सहित मोबाइल दुकान में भी अपना हाथ साफ किया यह आरोपी दुर्ग राजनांदगांव और भिलाई के रहने वाले हैं जो घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग के तहत एक साथ शहर में एकत्रित होते थे और रात में घटना को अंजाम देते थे आरोपियों के पास से 22000 रूपये नगद और हथौड़ी सहित चोरी की अन्य सामग्री जप्त की गई है वहीं आरोपियों के द्वारा चोरी की राशि का उपयोग यहां वहां घूमने और नशा करने में किया गया सभी आरोपी एक साथ बैठकर प्लान करते थे और चुने हुए जगह को निशाना बनाते थे।