पंचायत ठेकेदार तिलोक की हत्या या समान्य मौत पुलिस के लिए बनी एक पहेली, एसडीओपी थाना प्रभारी सहित टीम पहुची जाँच के लिए गाँव
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम गुमानपुर मे रहने वाले बिल्डिंग ,पंचायत ठेकेदार तिलोक जंघेल की मौत का मामला अब तुल.पकडता.जा रहा है। पुलिस मौत को खुदखुशी बता रही है वही परिजन इसे हत्या बताकर हत्या की जाँच के लिए एसपी से गुहार लगा रहे है। लेकिन छुईखदान पुलिस के सुस्ती चाल से परिजनों के साथ ग्रामीणों मे आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणो मे तिलोक के मौत पर आक्रोश है और कुछ दिनों पहले 40 से 50 महिला पुरूष सहित ग्रामीण छुईखदान थाने का घेरावा करने पहुची थी। जिसके बाद छुईखदान थाना प्रभारी शशिकांत और पुलिस गांव गुमानपुर पहुचकर परिजनों और ग्रामीणों से मामले मे पुछताछ की है पुलिस मामले मे सुस्ती दिखा रही है जबकि परिजन शुरू से ही तिलोक की हत्या होना बताया जा रहे हैएसडीओपी और थाना प्रभारी ने मृतक तिलोक के बेटी से भी पुछताछ की है क्योंकि जब तिलोक जंघेल को स्वीप्ट कार सीजी 04 एच के 8200 मे तीन लोंगों ने तिलोक को बैठाकर ले गये थे तब उनकी बेटी देखी थी। जिसके बाद तिलोक की लाश राजनांदगांव के बस स्टैंड मे मिला था वही लाश को जब देखा गया तो मृतक के नाँक और सर से खून बह रहा.था और शरीर पर चोट के निशान थे ये मृतक के पत्नी ने पुलिस को अपने बयान पर लिखवाई है। लेकिन पुलिस इसे खुदकुशी बताकर मामले को सस्ते बस्ते मे डालकर रखी थी लेकिन परिजनों ने बताया की तिलोक पंचायत निर्माण कार्यों का काम के साथ.ठेकेदारी का काम करता था 10 अगस्त को मोटरसाइकिल पर तिलोक छुईखदान गया हुआ था लेकिन स्वीप्ट कार सीजी 04 एच के 8200 मे तीन अज्ञात लोंगों के द्धारा तिलोक जंघेल को गुमानपुर से कार मे बैठालकर ले जाते देखा गया है जहा मृतक तिलोक से गाली – गलौच करते 4 लाख 450 हजार रूपये को लेकर धमकी दे रहे थे और जबदस्ती कार मे बैठालकर ले जाते देखे है फिर तिलोक की लाश राजनांदगांव मे मिली थी और नाक मुह से खून निकल रहे थे और शरीर पर चोट के निशान देखे थे परिजन और लगातार तिलोक जंघेल के हत्या की आंशका जता रही है और जाँच की माँग कर दोषियों पर कार्यावाही करने की बात कह रहे है।