December 23, 2024

PTS चौक स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया क्षतिग्रस्त, धर्म जागरण मंच ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0
mana

रायपुर| नगर पंचायत माना क्षेत्र के बटालियन चौक मेन रोड में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा एवं पीटीएस चौक में भी स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया|इसी संबंध में थाना प्रभारी को धर्म जागरण मंच द्वारा ज्ञापन सौंपा गया| थाना प्रभारी से उक्त घटना की तत्काल जांच करते हुए संबंधित व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। जिस पर थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया|

धर्म जागरण मंच ने आवेदन में लिखा, सविभय निवेदन कि माना जललियन के सामने विगत 25-30 साल पुरानी मंदिर स्थित; जो हिन्दू धर्म की आस्था का केन्द्र, कल रात्रि के समय अज्ञात असामाजिक तत्वों हाराहनमान की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया तथा मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की स्थिति निर्मित की गई।’तत् संबंध में आपको इससे अवगत कराना चाहते है कि विगत 25 दिसंबर 2020 को निकटस्त ग्राम (सम्मान पुर) नकटी में शर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत हमारे धर्मगंध का दहन कार्य सामूहिक रूप से तथाकथित भीम आमी” के नत ख में लिया गया।’अत: महोदय जी से निवेदन है कि सीधु अति शीघ्र असामाजिक तत्ता पर कड़ी कार्यवाही करें। ताकि सोमाजिक एतथानिक रोच उत्पन्न नही। ऐसा आपसे अपग्रह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed