VIDEO: AK47 दिखाकर सरपंच और ठेकेदारों से डेढ़ लाख की वसूली, जानकारी मिलने पर पुलिस ने पकड़े 2 नकली एके-47 हथियार
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के बचेली इलाके के गांव बोदली में नकली एके-47 दिखाकर नक्सलियों की स्मॉल टीन सरपंच ठेकेदारों से वसूली कर रही थी इन्होंने नकली एके-47 दिखाकर सरपंच और ठेकेदारों से लाखों रुपए भी वसूल ली है नक्सलियों के डर के कारण कोई भी इसकी शिकायत पुलिस से नहीं कर रहा था किसी प्रकार पुलिस को इसकी जानकारी लगी और पुलिस उस इलाके में डीआईजी के जवानों के साथ पहुंची जहां एक गड्ढे में दो नकली एके-47 काली वर्दी से भरा हुआ बैग भी जवानों ने बरामद किया है|
देखें वीडियो:
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना के आधार पर उस गांव पहुंचा गया जहां बताए गए इलाके में जवान पहुंचे और दो एके-47 नकली हथियार और काली वर्दी बरामद की गई है नक्सली लगाता सरपंच ठेकेदारों से मनमानी उगाई कर रहे हैं नक्सलियों का इन इलाकों से लगातार जनाधार गिर रहा है नक्सली किसी प्रकार अपना जनाधार बचा रहे इसको लेकर नकली हथियार का सहारा लेकर अवैध वसूली कर रहे हैं