कोरोना संकट के कारण CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, प्रधानमत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में बड़ा फैसला
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट के बीच 10वीं के बाद अब सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के साथ-साथ सीबीएसई के चेयरमैन भी शामिल हुए। बैठक में शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव भी मौजूद रहे। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि बीते साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना संकट की वजह से सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था।