VIDEO: बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने 400 लोगों के चेहरे पर लौटई खुशी
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |जगदलपुर बस्तर पुलिस कर रही बेहतर काम शहर के लोगों का जीत रही शहर के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी गुम हुई और चोरी हुई सामान उन्हें बस्तर पुलिस फिर से लौटएगी जगदलपुर बस्तर में लोगों के गुम और चोरी हुए मोबाइल को लगातार ढूंढ कर लोगो को वापस करने का काम बस्तर पुलिस कर रही है साइबर सेल की मदद से आज 207 लोगों के गुम और चोरी हुए मोबाइल पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने दिए इससे पहले भी दो बार गुम और चोरी हुए मोबाइल बस्तर पुलिस लोगों को बांट चुकी है|
देखें वीडियो:
लोगों ने बताया कि हमको उम्मीद भी नहीं थी कि हमारा गुम हुआ मोबाइल हमें फिर से कई महीने बाद मिल जाएगा मगर बस्तर पुलिस के द्वारा लगातार बेहतर काम किया जा रहा है और आज बस्तर पोलिस के कारण ही हमारा गुम हुआ चोरी हुआ मोबाइल हमें मिला है जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा और बस्तर पुलिस का दिल से धन्यवाद किया है लगातार बस्तर पुलिस बेहतर काम करती आ रही है बस्तर पुलिस ने लोगों का दिल भी जीत लिया है लोग अब बेहिचक पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर आते हैं बस्तर पुलिस भी उनकी समस्याओं को तुरंत ही निराकरण कर देती है आज जिन्हें मोबाइल बांटे गए हैं उनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है अब तक 400 मोबाइल लोगो को बांटे जा चुके हैं