VIDEO: बस्तर आईजी सुंदर राज पी और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने पुलिस लाइन में कई कार्यक्रमों का किया लोकार्पण
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |जगदलपुर में आज पुलिस लाइन में बस्तर आईजी सुंदर राज पी पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा सुबह पुलिस लाइन पहुंचकर कैंटीन और डाग केनाल भवन का लोकार्पण किया शहीद महेंद्र सिंह ध्रुव सब्सिडरी भंडार लोकार्पण किया इस कैंटीन में सभी सामान मिल सकेंगे पुलिस परिवार के लोग इस कैंटीन में सामान ले पाएंगे बाद में अन्य लोगों के लिए भी कैंटीन में आने की व्यवस्था की जाएगी |
आज इस कैंटीन में पुलिस परिवार की महिलाओं ने जमकर खरीदारी की पुलिस लाइन में कैंटीन खुल जाने से पुलिस परिवार को हर वह सामान मिलेगा जो बाजार में मिलता था कीमत भी कम होगी कैंटीन का लोकार्पण करने के बाद बस्तर आईजी सुंदर राज पी पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने डॉग केनाल मय हैण्डलर भवन मैगजीन ब्राउनिक रूम पुलिस लाइन में लोकार्पण किया जहां डॉग को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है डॉग के लिए रूम शौचालय किचन भी बनाए गए हैं ig और SP ने डॉगो के हुनर का जायजा भी लिया इस कार्यक्रम में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे
बाइट : बस्तर ig सुन्दर राज पी