बड़ी खबर: 12वीं के छात्रों के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकते है डाउनलोड
रायपुर| छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने उच्च माध्यमिक व्यावसायिक और मुख्य परीक्षाओं 2021 के लिए कक्षा 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। जिन छात्रों को अपने प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वे नाम और पिता के नाम जैसे अन्य विवरणों के रोल नंबर दर्ज करके उन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं|
बोर्ड ने शनिवार को राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड/पेशेवर/डीपीडी परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित कई निर्देश जारी किए थे, नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा केंद्रों को 1 जून से 5 जून के बीच कक्षा 12वीं के सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।