VIDEO: 20 घंटे बीत जाने के बाद कुआं के अंदर काम कर रहे 3 मजदूरों में से 1 शव को निकाला गया बहार
सूरजपुर| सूरजपुर के ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में कुआं बंधाई के दौरान हुए हादसे में 20 घंटे बीत जाने के बाद भी कुआं के अंदर काम कर रहे तीन मजदूरों में से एक शव अब तक रेस्क्यू कर निकाला गया है वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारी कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक भी घटना के बाद से ही मौके पर रह रेस्क्यू जारी रखे हुए हैं|
वहीँ अब 24 घंटे बीतने को है पर दो लोगों के शव अभी भी मिट्टी में दबा हुआ है| वहीँ प्रशासनिक अमले के मुस्तैदी से डटे रहने पर आम लोग प्रसंसा भी कर रहे|जबकि ग्रामीण पूरे मामले में पुराने कुँए पर कार्य करने सहित रोजगार सहायक सचिव सहितअधिकारियों की लापरवाही की बातें कर रहे|
हलाकि पूरे घटनाक्रम पर ज़िले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने प्रतिक्रिया दी घटना को दुखद बताया और और कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है की रेस्क्यू समाप्त होते ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा का प्रावधान किया जाएगा|