(बड़ी खबर) उफनते नदी को पार करते वक़्त जवानों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, नदी में बही बस,नक्सल आपरेशन से लौट रहे थे DRG के जवान
बीजापुर – उफनते नदी को पार करते वक़्त जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में बस बह गई। घटना के बाद सभी जवान सुरक्षित है। किसी तरह के कोई हताहत नही हुई है
आपको बता दें कि दक्षिण बस्तर में सुरक्षा सप्ताह के नाम से लगातार 21 से 27 सितंबर के बीच में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है।
जानकारी के मुताबिक एंटी नक्सल आपरेशन से DRG के जवान लौट रहे थे।वही एसपी कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी।