ट्रक के कुचलने से बाईक सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत,चन्दौरा पुलिस मौके पर पहुंच जांच मे जुटी
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले में अंबिकापुर बनारस अंतर्राज्यीय मार्ग मे ट्रक के कुचलने से बाईक सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल अंबिकापुर बनारस मार्ग के चन्दौरा थाना क्षेत्र मे दरहोरा के पास बाईक सवार एक महिला और उसके चाचा की एक कार के साथ टक्कर हो गई । ऐसे मे पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक ने महिला और उसके चाचा को बुरी तरह से कुचल दिया।जहां दोनो कि ही मौके पर मौत हो गई। वही ट्क मौके से फरार हो गया। फिलहाल चन्दौरा पुलिस मौके पर पहुंच जांच मे जुटी हुई है।