December 23, 2024

सागर धनखड़ हत्याकांड: फरारी के दौरान लग्जरी गाड़ियों में ही घूम रहा था सुशील कुमार, दिल्ली पुलिस दोबारा मांगेगी रिमांड

0
830611-sushil-kumar-ani-file

नई दिल्ली| सागर धनखड़ की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की जांच में निकल कर सामने आया है कि फरारी के दौरान सुशील कुमार लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहा था और वो अपनी फरारी के दौरान लग्जरी लाइफ से बाहर नहीं निकल रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसे-जैसे सुशील कुमार अपना ठिकाना बदल रहा था, वैसे-वैसे वो गाड़ियों को भी बदल रहा था. यही नहीं जब वो दिल्ली से चंडीगढ़ फरार हो रहा था, तब पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली से सोनीपत मर्सडीज कार भी मंगवाई थी, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस उसके करीब पहुंच रही थी, वो बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने लगा था और अपनी लग्जरी लाइफ से बाहर निकलकर बस का सफर तक करने लगा था.

पुलिस जांच के दौरान सुशील कुमार का कहना है की वो चंडीगढ़ से आधे रास्ते बस में और फिर आधे रास्ते किसी अनजान शख्स से लिफ्ट लेकर दिल्ली आया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहलवान सुशील कुमार ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सामने बयान दिया है कि वारदात वाली रात पहलवानों के 2 ग्रुप आपस मे लड़ गए थे, जिसके बाद पहलवानों का एक ग्रुप स्टेडियम से रात 8:30 बजे चला गया था. पुलिस सूत्रों ने मुताबिक सुशील का कहना है कि वो एक ग्रुप को समझाने के लिए मॉडल टाउन गया था ताकि झगड़ा ना बढ़े. साथ ही कहा कि सुशील कुमार ने सोनू महाल को सिर्फ इसलिए मारा था, क्योंकि सोनू महाल ने पहलवान सुशील को गाली दी थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि उसने सागर धनखड़ को नहीं मारा, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील कुमार झूठ बोल रहा है और अपने बयान बदल रहा है. सुशील पहलवान के मुताबिक गैंगस्टर काला जठेड़ी ने फरारी के दौरान संपर्क करने की कोशिश की थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस पहलवान सुशील कुमार की रिमांड दोबारा मांगेगी. सूत्रों का कहना है कि अगर सुशील कुमार की रिमांड दोबारा मिलती है तो पुलिस सुशील कुमार को हरिद्वार, पंजाब, गुरुग्राम, और दिल्ली आदि जगह लेकर जाएगी, जहां फरारी के दौरान सुशील कुमार छुपा था.

सागर murderकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान के सबसे करीबी और सबसे भरोसेमंद साथी रोहित को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब सुशील कुमार फरारी के दौरान जब उत्तराखंड में था, तब उसके पास 2 फोन थे जो उसके एक साथी ने उसे दिए थे. दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके पास सुशील कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed