साहू समाज ने टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने शुरू किया अभियान, गांव-गांव कलश यात्रा निकाल कर लोगों को कर रहे प्रेरित
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगाँव– छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आव्हान पर जिला साहू संघ राजनांदगाँव द्वारा जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को बढावा देने व टीकाकरण के प्रति फैले अफवाह को दूर करने गांव गांव में कर्मा सेवा शक्ति कलश यात्रा निकाल कर वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान राजनांदगाँव जिला के सभी तहसील के गांव में गुरू गोरखनाथ जी के जयंती व बुद्ध पूर्णिमा पर शुभारंभ किया गया ।
जिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि जन जागरूकता अभियान के तहत वैक्सीन लगाओ जीवन बचाओ, साहु समाज ने ठाना है, कोराना भगाना है, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, कोरोना की जंग, जीतेगे हम जैसे नारो का फ्लेक्स व तख्ती लेकर गांव मोहल्ला का भ्रमण कर जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान राजनांदगाँव जिले के नगर के साथ साथ छुईखदान से मानपुर तहसील तक चल रहा है, इस अभियान को सफल बनाने में समाज के जिला, तहसील, परिक्षेत्र व ग्राम स्तर के पदाधिकारी बहुत ही उत्साह के साथ लगे हुए ।
राजनांदगाँव तहसील के अंजोरा, टेडेसरा में तहसील अध्यक्ष भागवत साहू, डोंगरगांव तहसील के बोदेला में तहसील अध्यक्ष व जिला महामंत्री अमरनाथ साहू , हेमंत साहू, डोंगरगांव नगर में नगर अध्यक्ष इन्दु साहू व जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ डिकेश साहू, खैरागढ़ तहसील में तहसील अध्यक्ष घम्मन साहू, नारायण साहू, राजनांदगाँव नगर निगम क्षेत्र के शंकरपुर मे जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू, डोंगरगढ तहसील के टप्पा में गोविन्दपुर साहू, छुईखदान तहसील के भुरभुसी में रामबिलास साहू, देवीदिन साहू, पूरन साहू, रामाअवतार साहू, छुरिया तहसील मे चन्द्रकुमार साहू, डुमेश्वर साहू, चौकी तहसील में मधु साहू, नरेश साहू, मोहला तहसील के मार्री परिक्षेत्र में शिव साहू, मानपुर मे यशवंत साहू ने अभियान में शामिल हुए । इस जन जागरूकता अभियान में समाज के युवा व महिलाएं बढ चढ कर हिस्सा ले रहे है। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा ।
प्रचार रथ का महापौर ने ध्वज दिखा कर किया रवाना
जिला साहू संघ राजनांदगाँव के राजनीतिक प्रकोष्ठ द्वारा सभी तहसील के सहयोग से प्रचार रथ बनाकर आज रवाना किया गया । राजनांदगाँव नगर निगम महापौर हेमा देशमुख ने जिला सदन पंहुच कर भक्त माता कर्मा की मंदिर पूजा अर्चना की तत्पश्चात प्रचार रथ को सामाजिक ध्वज दिखा कर रवाना किया । महापौर ने कहा कि साहू समाज द्वारा इस महामारी से बचने के लिए किए जा रहे पहल सराहनीय व प्रशंसनीय है। एक सप्ताह तक यह प्रचार रथ सभी तहसील के गांव में जाकर टीकाकरण को बढावा देने छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से प्रेरित करेगा । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू ,पार्षद ॠषि शास्त्री, महामंत्री अमरनाथ साहू ,उपाध्यक्ष नीरा साहू व अंजू पूरन साहू, राजनांदगाँव तहसील अध्यक्ष भागवत साहू, नगर अध्यक्ष मदन साहू , राजनीति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मदन साहू, मंडल अध्यक्ष ईरा तुलदास साहू, हर्ष मधु साहू, भीष्मदेव साहू, जगेशर साहू आदि सम्मिलित हुए ।