December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, हवाओं के साथ जोरदार बारिश की संभावना

0
mousam

रायपुर। चक्रवात तूफान यास के चलते छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में आने वाले 12 घंटे के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का निशान बना हुआ है। अगले 12 घंटे के दौरान इसके उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। 22 मई और 26 मई को चक्रवात तूफान यास उड़ीसा की उत्तरी भाग, बंगाल और बंगला देश के तट से टकराएगा। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास के कारण उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और झारखण्ड के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। इसके मद्देजनर जानमाल की क्षति भी पहुंच सकती है।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
राज्य के कई जिले उड़ीसा प्रांत के सीमा से लगे हुए हैं। महासमुंद और गरियाबंद जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही सरगुजा,बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed