December 23, 2024

बारात में जाने से पहले ही फ़िल्मी स्टाइल में दूल्हे को उठा ले गई स्वास्थ्य विभाग की टीम, मचा बवाल

0
dulha

यूपी। बारात वाले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम दूल्हे की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव लेकर घर आ धमकी तो सब सदमें में आ गए। घर में नाते-रिश्तेदार बारात जाने की तैयारी में लगे थे। नाश्ता-पानी चल रहा था, सगे संबंधियों की दौड़ भाग, सब ठप। टीम ने दूल्हे को तुरंत कोविड अस्पताल भेजकर घर में जुटे लोगों को आइसोलेट कर दिया। सभी के सैंपल लिए गए। इस कोरोना महामारी में दूल्हे की दूसरी बार शादी टलने से घर में मायूसी छा गई।

खबर दुल्हन के गांव पहुंची तो वहां भी सब सन्न रह गए। गाना-बजाना बंद हो गया। फिलहाल दोनों परिवारों ने आगे मुहूर्त निकाल कर शादी को हामी भर दी है। पूरे कोरोना काल में हमीरपुर में मौदहा विकासखण्ड का गांव बक्छा सन्नाटे में डूबा था। हालात कुछ सुधरे तो गांव के जंगबाहुदर सिंह ने बेटे धर्मेंद्र की शादी महोबा के गांव असगहा (तमौरा) में तय कर दी। सोमवार को बारात जानी थी। बड़े दिनों बाद गांव में खुशी आई थी, पर अचानक सब ठप हो गया। जिस बीमारी से बचने के लिए गांव वालों ने लाख जतन किए वही बीमारी गांव में घुस आई। स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर एसडीएम के निर्देश ने सिसोलर थाना पुलिस को गांव भेजा। पुलिस ने गाना-बजाना बंद करा दिया।

22 मई को हुई थी जांच

सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल सचान के अनुसार धर्मेंद्र ने 22 मई को उनके यहां कोरोना की जांच कराई थी। 24 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति को दस दिन तक आइसोलेट रहना होता है। ऐसे में धर्मेंद्र सिंह की शादी रोकना प्रशासन की मजबूरी है, कार्यक्रम से बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव हो सकते थे। पड़ोसियों के अनुसार धर्मेंद्र की शादी कुछ दिन पहले भी तय हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐन वक्त में पर शादी नहीं हो पाई। इसके बाद दूसरी जगह उसकी शादी तय हुई, जहां सोमवार को बारात जानी थी। बारात जाने की सारी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन ऐन मौके पर रंग में भंग पड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed