माध्यमिक शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, घर बैठकर परीक्षा देंगे 12वीं के छात्र, आदेश जारी
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को टाल दिया गया था लेकिन देर रात माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर बड़ा फैसला लिया है।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तय किया है कि छात्र घर पर ही बैठकर परीक्षा दे सकेंगे और उत्तर लिखकर 5 दिन में उत्तर पुस्तिका केंद्र में जाकर जमा करना होगा।
वहीं, उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने पर छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। इसके बाद अब बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से करवाने का फैसला लिया है।