टूल किट मामले में भाजपा नेताओं ने प्रदेश के ज़िला मुख्यालयों में अपनी गिरफ़्तारी की मांग को लेकर थानों के सामने दिया धरना
रायपुर – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विरुद्ध टूल किट के मामले में कांग्रेस द्वारा कराई गई एफ़आईआर को लेकर भाजपा प्रदेश इकाई के निर्णयानुसार शनिवार को प्रदेशभर के ज़िला मुख्यालयों में 05-05 प्रमुख पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए थानों के सामने अपनी गिरफ़्तारी की मांग को लेकर धरना दिया। भाजपा नेताओं ने शनिवार को धरना देकर प्रदेश कांग्रेस और उसकी सरकार के अलोकतांत्रिक रवैए का विरोध किया और कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार दबाव और दमन के अपने राजनीतिक चरित्र का परिचय दे रही है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरी ताक़त के साथ अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के साथ संघर्ष की हर परीक्षा देने को तत्पर हैं। अगर प्रदेश सरकार में राजनीतिक साहस है तो वह हमारी गिरफ़्तारी करे। भाजपा कार्यकर्ता सत्तावादी दमन और लोकतंत्र-विरोधी ताक़तों से मुक़ाबला करना अच्छी तरह जानते हैं, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और प्रदेश सरकार यह बात गाँठ बांधकर रख लें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीटी कोतवालीेे जशपुर के सामने धरना दिया और गिरफ्तारी की मांग की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गिरफ्तार करने की चुनौती देते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह के साथ भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार है। डॉ. रमन सिंह को गिरफ्तार करने से पहले कांग्रेस सरकार को अपने जेलों के विस्तार की तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होनें टूल किट मामले को देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्व के सामने छवि खराब करने की साजिश करार देते हुए कहा कि जब विश्व के साथ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है,लोगों की सेवा करने की जगह कांग्रेस टूल किट जैसा साजिश रच रही है। इस साजिश का नतीजा है कि कोरोना वायरस के वैरियंट को इंडियन वेरियंट और वायरस को मोदी वायरस जैसे घोर आपत्तिजनक नाम देकर सोशल मिडिया में वायरल किया जा रहा है। कुंभ स्नान जैसे पवित्र धार्मिक आयोजन को कोरोना का सुपर स्प्रेडर बता कर बदनाम किया जा रहा है। अगर देश हित के खिलाफ रचे जाने वाले इस साजिश को जनता के सामने लाना अपराध है तो सरकार को भाजपा के आला नेताओं के साथ हम सबके खिलाफ भी उन्हीं धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर,गिरफ्तार करना होगा।
बिलासपुर में गिरफ्तारी देने धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सत्ता सुख में पूरी तरह से डूबी हुई है। हम जब लोकतांत्रिक की रक्षा के लिये जुटे हैं तो हम पर आपराधिक मामलों का भय दिखा रही है। इस तरह के हमारा एक भी कार्यकर्ता भयभीत नहीं होने वाला है। प्रदेश सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
राजधानी रायपुर में अलोकतांत्रिक रवैए के खिलाफ पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू व भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव पैदल मार्च कर सिविल लाइन थाना पहुंचे, जहाँ सभी नेताओं ने थाने के सामने बैठ कर धरना दिया और अपनी गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ हमने भी वह ट्वीट किया है। शासन में दम है, तो हमें भी गिरफ्तार करे।पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि जब हमारे नेताओं के खिलाफ आपने एफ़आईआर दर्ज की हैं और हम स्वीकार करते हैं कि हमने भी उसे रिट्वीट किया है हमें भी गिरफ्तार करें अन्यथा हमारे नेताओं के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर वापस लें।