December 24, 2024

टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को नोटिस जारी, 24 मई को घर पर उपस्थित होने के दिए गए निर्देश

0
raman singh

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कथित टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रायपुर जिले की पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी करके इस महीने की 24 तारीख को अपने निवास स्थान में उपस्थित रहने के लिए कहा है।रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को नोटिस जारी करके कहा है कि उनसे पूछताछ करनी है इसलिए वह इस महीने की 24 तारीख को दोपहर 12.30 बजे अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहें।

उन्होंने बताया कि नोटिस में रमन सिंह से कहा गया है कि वह जानकारी दें कि उनके नाम का ट्विटर अकाउंट उनका है तथा वह उस अकाउंट के एक्सेस की जानकारी दें। साथ ही कहा गया है कि वह जानकारी दें कि ‘एआईसीसी रिसर्च प्रोजेक्ट’’ और ‘‘कॉरनरिंग नरेंद्र मोदी एंड बीजेपी ऑन कोविड मैनेजमेंट नामक’’ दस्तावेज किससे प्राप्त हुआ। उनसे कहा गया है कि ‘कांग्रेस टूल किट एक्सपोज्ड’ हैशटैग का प्रयोग करते हुए आपके द्वारा अन्य आरोपियों/व्यक्तियों से किए गए संवाद के संबंध में जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed