CG Breaking: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 185 पुलिसकर्मी ASI से बने SI, आदेश जारी
रायपुर| छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 185 पुलिसकर्मी एएसआई से एसआई पद के लिए फिटलिस्ट ज़ारी की है।
दरअसल राजधानी रायपुर में पदस्थ 35 ASI प्रोमोशन से वंचित रह गए है। वही इन 35 ASI के कई जूनियरों को प्रमोशन मिला है। जानकारी के मुताबिक कई वंचित ASI इस साल रिटायर्ड भी हो रहे है। जिसकी लिस्ट डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है|
देखें सूची-