‘यास’ चक्रवात की चेतावनी के कारण रेलवे ने रद्द की कई गाड़ियां, यहाँ देखें लिस्ट
रायपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के बाद यास चक्रवात की चेतावनी के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। रायपुर मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02037 पुरी-अजमेर 24 मई को पुरी से रद्द रहेगी। इसी तरह 02145 एलटीटी-पुरी 23 मई को एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) से रद्द रहेगी। 02844 अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई को अहमदाबाद से रद्द रहेगी। 02146 पुरी-एलटीटी 25 मई को पुरी से रद्द रहेगी। 02828 सूरत-पुरी 25 मई को पुरी से रद्द रहेगी। 02843 पुरी-अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को पुरी से रद्द रहेगी। 02038 अजमेर-पुरी 25 मई को अजमेर से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02093 पुरी-जोधपुर 26 मई को पुरी से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 08405 पुरी-अहमदाबाद 26 मई को पुरी से रद्द रहेगी।