बस्तर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सभी थानों में ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ के अवसर पर लिए गए मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ
संवाददाता : विजय पचौरी
बस्तर| बस्तर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सभी थानों में ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ के अवसर पर अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
अधिकारियों कर्मचारियों ने ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। ’’
ज्ञातव्य हैं कि आंतकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य आम जनता को हो रहे कष्टो, तथा आंतक/हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकुल प्रभाव से आम लोगों विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है। इसी प्रकार सभी थानों में थाना प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाया बस्तर जिले के कोतवाली थाने में थाना प्रभारी एमन साहू ने आतंकवाद विरोध दिवस पर सभी को शपथ दिलाया।