ग्राहकों का सेनिटाईज़र करके मास्क का किया वितरण,लचर व्यवस्था होने के कारण आम नागरिकों को हो रही थी असुविधा – कांग्रेस
रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ते संक्रमण को लेकर माना युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने आज हॉट बाजार, मछली मार्केट और सब्जी मार्केट में ग्राहकों को सेनिटाईज़र करके मास्क वितरण किया गया। इसी कड़ी में माना कैम्प के रविवार को हॉट बाजार में माना नगर वासियो समेत आप पास के क्षेत्र लोग खरीदारी करने आते है । ऐसे में बाजार में लचर व्यवस्था होने के कारण आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजीत डे का कहना है कि ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के निर्देशानुसार सब्ज़ी एवं मछली मार्केट में सभी आने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित कर, आने जाने वाले ग्राहकों का सेनिटाईज़र करके मास्क वितरण किया गया। वही इस दौरान सभी ग्राहकों और बाज़ार के व्यापारियों द्वारा कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद दिया गया।
आपको बता दे कि बीते दिनों माना हाट बाजार में सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी । जिसमे हाट बाजार,सब्जी मार्केट और मछली मार्केट में सुबह से ही अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिला थी।