December 24, 2024

Breaking: कोरोना का कहर जारी, छत्तीसगढ़ में 31 मई तक बढाया गया लॉकडाउन, इन क्षेत्रों को मिलेगी छूट

0
corona breaking

रायपुर| प्रदेश में अप्रेल महीने की शुरुआत से शुरू हुआ लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। सरकार ने कलेक्टरों की इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी। इसके आधार पर कलेक्टर रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का अलग-अलग आदेश जारी करेंगे।

ई-कॉमर्स व्यापार को मिली अनुमति

  • सभी निर्माण गतिविधियाँ, श्रम सुरक्षा और कोरोना एसओपी प्रोटोकॉल की शर्त पर शुरू होंगी सेवाएँ|
  • फल,सब्ज़ी, किराना ,डेयरी उत्पादों , मांस मटन अंडे इत्यादि की दुकानें खुलेगी|
  • सभी दुकानों को होम डिलीवरी के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित ।
  • होटल और रेस्तरां को होम डिलीवरी की अनुमति रात 10 बजे तक, विवाह और अंत्येष्टि अधिकतम 10 व्यक्तियों की अनुमति के साथ।
  • मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल, जिम।
  • मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, सुपर मार्केट, पार्क, शोरूम, अन्य सामान्य स्थान बंद रहेंगे|
  • शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी (केवल ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति होगी)

कोचिंग कक्षाएं बंद रहेंगी

  • चौपाटी, ठेला और सड़क के किनारे छोटी भोजनालय की दुकानों की अनुमति नहीं
  • सैलून/स्पा को नही मिली अनुमति|
  • हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा|
  • थोक अनाज की दुकानों को शाम 5.00 बजे तक अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *