December 24, 2024

केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदे और इसके वितरण की जिम्मेदारी राज्यों को दें: राहुल गांधी

0
rahul ghanndhi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए वैक्सीन नीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है। भारत इसे झेल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदे और इसके वितरण की जिम्मेदारी राज्यों की दी जाए। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा,“केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत झेल नहीं सकता। वैक्सीन की ख़रीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए।” गौरतलब है कि कोरोना और मेडिकल सुविधाओं को लेकर राहुल गांधी लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा था,“जब कोई देश संकट का सामना करता है तो सरकार को खुद से पूछना चाहिए कि क्या वह लोगों से ले रही है या उन्हें दे रही है, यह मददगार है या हानिकारक। लेकिन भारत सरकार ने अपने कर्तव्य को पूरा नहीं किया, इसलिए लोगों को जरूरत पड़ने पर साथ आना चाहिए। भारत एकजुट है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *