बड़ी खबर: नक्सलियों ने सहायक आरक्षक का किया क़त्ल, घर के पास फेंका शव
सुकमा| पेंटा ग्राम में अपने घर में सो रहे सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा को रात 9 बजे करीब कुछ सादे वेशभूषा में नक्सली पहुचे और घर के दरवाजा को तोड़ते हुए अंदर पहुंचे|इस दौरान वेट्टी भीमा अपनी जान बचाने के लिए खिड़की के रास्ते भागने की कोशिश भी किया मगर नक्सली पहले से घर के चारो तरफ मौजूद रहे जिसके वजह से भीमा भागने में असफल रहा और नक्सलियों ने घर से कुछ ही दूरी में पेड़ के नीचे जवान को डंडे व धारधार हथियार से मारकर शव फेंक दिया|
घटना की सूचना मिलते ही दोरनापाल पुलिस व सीआरपीएफ 150 वाहिनी की टीम मौके पर रात में ही पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दोरनापाल हॉस्पिटल लाया गया| मिली जानकारी के अनुसार जवान पुलिस के सहायक आरक्षक के पद पर खुफिया विभाग में कार्य कर रहा था|