December 23, 2024

नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी, जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप… भारी मात्रा मे नक्सली साहित्य एवम दैनिक उपयोग सामग्री बरामद

0
IMG-20210511-WA0097

दंतेवाड़ा। मंगलवार 11मई 2021 को झिरका कमालूर के पहाड़ी मे भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादी अनिल,सुनीता, लक्ष्मी, मोती, सोनी, सुंदरी और संजू के उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा की पोलिस पार्टी रवाना होकर झिरका की जंगल पहाड़ी को सर्च करते आगे बड़ रहे थे। तभी झिरका की पहाड़ियों में पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने जान से मारने और हथियार लूटने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुन फायर किए।

पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ फायर किया गया । पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देखते हुए जंगल पहाड़ का आड़ लेकर नक्सली भाग गए । घटनास्थल सर्च करने पर टेंट, पिट्ठू, दवाईयां, पानी बॉटल, टॉवल, साल, नक्सली साहित्य, बर्तन एवम् अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । घटनास्थल पर जगह जगह पर खून के धब्बे एवम् शव को खींच कर ले जाने के निशान मिले है। वहीं इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने एवम् घायल होने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed