गुमशुदा विक्षित युवक को पत्रकारो ने पहुचाया घर, 1 माह से था लापता… बेटे को पाकर माँ ने पत्रकार को दिया धन्यवाद
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगावं जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के दंतेश्वरी पारा मे रहने वाले मुकेश यादव 35 वर्षीय दिमांग से कमजोर है और माँ से किसी बात को लेकर नाराज हो गये और 4 अप्रेल को पैदल घर से निकल गये और चिचोला होते महाराष्ट्र निकल गये और महीने पर भटकता रहा वही मुकेश के माँ सुशीला यादव ने बेटे की घर नही आने पर डोंगरगढ़ थाने मे जाकर अपने बेटे की गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई।
डोगंरगढ ने भी मुकेश यादव की गुमशुदा होने का मामला दर्ज कर छत्तीसगढ़ सहित दूसरे प्रदेश के पुलिस थानों मे गुम युवक मुकेश की फोटो भेजकर खोज बीन करती रही और एक माह बीत जाने के बाद भी गुम हुए युवक की कही पता नही चला।
ऐसे में राजनांदगावं के पत्रकार अपने निजी काम से देवरी जिला महाराष्ट्र गये हुए थे वही देवरी कोट के बाहर एक युवक चुपचाप भुख से पीडित बैठा हुआ था और कुछ लोगो से खाने का समान मांग रहे था। पत्रकारों ने युवक से पुछताछ किया तो दिमांग से कमजोर था बडी मुश्किल से और बार-बार पुछने पर अपना नाम मुकेश यादव डोंगरगढ़ के दंतेश्वरी पारा मे रहना बताया जिसपर पत्रकारों ने डोंगरगढ़ थाने मे फोन से संपर्क कर गुमशुदा होने के मामले की जानकारी ली।
इसके बाद फोटो भेजकर गुम मामले मे युवक की पहचान सही पाया गया और विक्षित युवक मुकेश यादव को पत्रकार अपने गाडी मे बैठालकर राजनांदगावं के डोंगरगढ़ थाने मे लाकर पुलिस को सौपा वही पुलिस ने अपनी कागजी कार्यवाही करते गुम युवक को उन्के माँ को बुलाकर सुपुर्द किया ।
वही डोंगरगढ़ के दंतेश्वरी पारा मे रहने वाली सुशीला यादव ने बताया की उनका बेटा 5 अप्रेल को घर से निकल गये था जिसकी गुम होने की शिकायत डोगंरगढ थाने मे करवाई थी वही सुशीला ने आगे बताया की मुकेश छज्जा से गिर जाने पर सर पर चोट आ गया था जिसके कारण मुकेश का दिमांगी हालात ठीक नही था और वह अपना नाम भी नही बता पा रहा था।
उन्होंने बताया कि एक माह से गुम थे जिसके कारण माँ बहन सहित पूरा परिवार परेशान था लेकिन मंगलवार को पत्रकार के एक फोन ने माँ मे खुशियों का लहर ला दिया।
राजनांदगावं के पत्रकारों ने गुम हुए युवक मुकेश यादव को देवरी मे देखा और उसे खाना खिलाकर सही सलामत डोंगरगढ़ थाना लगाकर सौपा वही गुम हुए बेटे को पाकर बहुत खुश नजर आई और पत्रकार को धन्यवाद दिया।