December 23, 2024

बड़ी खबर: राजधानी में कोविड सेंटर के पास मिली अज्ञात महिला की लाश की हुई पहचान, पुलिस ने 2 संदेहियों को लिया हिरासत में… 1 अब भी फरार

0
IMG_20210504_095536

रायपुर| मामला रायपुर के माना थाना का हैं| माना कोविड सेंटर के पास मिली एक अज्ञात युवती की लाश की पहचान हो गई हैं|बता दें, मृतिका की वीरन कमाची उर्फ बबली निवासी मज्जीटोला दल्लीराजहरा के रूप में पहचान हुई है|

आपको बात दें, 4 मई को युवती की लाश मिली थी जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी| शव की शिनाख्त के बाद पुलिस फिजियोथिरिपिस्ट समेत 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ रही है| वहीँ 1 फरार आरोपी अब फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हैं|पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed