December 23, 2024

कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को दिया जायेगा आवासीय व्यवस्था

0
awasiy

सूरजपुर| महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला में संक्रमित ऐसे परिवार जिनके माता-पिता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे बच्चों को आश्रय में परेशानी हो रही है, उन्हें संस्थागत व्यवस्था देनी है। ऐसे बच्चों के पुनर्वास के लिए जिला सूरजपुर टोल फ्री नंबर 1098 में फोन किया जा सकता है। कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बालकों को या ऐसे बालक जिनके माता-पिता बालकों के पालन पोषण में असमर्थ हैं को तत्काल बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें जिस हेतु 1098 चाइल्ड लाईन की भी सहायता ली जावे एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के अधीन बालकों का संरक्षण सुनिश्चित किया जाये। 

 कलेक्टर एवं जिला बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष रणबीर शर्मा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 के शिकार या प्रभावित हुए हैं और उन बच्चों का देखरेख करने वाला कोई नहीं है तो उन बच्चों के संरक्षण के लिये जिला बाल संरक्षण समिति के सचिव, जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया 9407684308, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल 7987721889, चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति किरण बघेल 8462017301, 7987762003 सदस्य राजेश शर्मा 9826170025, कविता सिंह 7089309101, घनश्याम राजवाड़े 9826803765, फरीदा खान 9424250803 बच्चों के संरक्षण के लिए उपरोक्त किसी भी नंबर में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed