गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व (जन्म उत्सव) पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया और उन्हें नमन किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि ‘आज गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से मैंने प्रार्थना की। श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, आदर्शों और सर्वोच्च बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते।’ उनके साथ इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह भी मौजूद थे।