‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर का निधन, कोरोना से थी संक्रमित
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देश की बहुत सी हस्तियां दुनिया छोड़ कर चलीं गई। इसी कड़ी में ‘शूटर दादी’ के नाम से प्रख्यात चंद्रो तोमर का भी शनिवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कोविड -19 के कारण ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस वजह से सप्ताह की शुरुआत में अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।
शनिवार को उनका अस्पताल में निधन हो गया। वे 89 वर्ष की थीं। उत्तर प्रदेश के बागपत गांव की रहने वाली तोमर पहले से ही 60 साल की थीं, जब उन्होंने पहली बार बंदूक उठाई थी। फिर भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। यहां तक कि उनके जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म भी बनी है जिसका शिर्षक “सांड़ की आंख” है और ये निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित है ।