मुख्यमंत्री बघेल और राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मजदूर दिवस पर श्रमवीरों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसुइया उइके ने श्रमवीरों को 1 मई मजदुर दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने सभी श्रमिकों के सुखमय और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस श्रमिकों के परिश्रम और समर्पण के सम्मान का दिन है। छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के सहभागी सभी श्रमिकों के परिश्रम, संकल्प एवं समर्पण का मैं अभिनंदन करती हूँ और उनके सुखद भविष्य की कामना करती हूं।’
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को हम श्रमिक दिवस या मई दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन श्रमिकों की मेहनत और समर्पण के सम्मान का दिन है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्रमिक हमारे समाज का अभिन्न अंग और विकास की आधारशिला हैं। कोरोना संकट के दौर में श्रमिकों सहित जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
गांवों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनरेगा के काम आवश्यकतानुसार प्रारंभ किए जा रहे हैं। औद्योगिक संस्थानों से अपने संस्थान के श्रमिकों का टीकाकरण कराने, उनकी सहूलियत का ध्यान रखने और संस्थानों में कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार सभी कामगारों की सामाजिक-आर्थिक खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है।