राहुल गांधी ने फिर उठाया वैक्सीन का मुद्दा, कहा- ‘भारत को जरूर फ्री में मिलनी चाहिए कोरोना वैक्सीन’
नई दिल्ली| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर फ्री में वैक्सीनेशन देने की बात की है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत को फ्री कोरोना वैक्सीन दी जानी चाहिए.
राहुल गांधी ने एडजेक्टिव और एडवर्ब का उदाहरण देते हुए कोरोना वैक्सीन फ्री में देने की बात की है और कहा है कि उम्मीद करता हूं कि इस बार वो समझ जाएं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”भारत को कोविड वैक्सीन जरूर दी जानी चाहिए. सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन का डोज मिलना चाहिए.” इससे पहले भी राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैक्सीन कंपनियों को लोगों का पैसा दिया गया था. राहुल ने कहा कि अब भारत सरकार इन्हीं लोगों को टीकों के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा कीमत चुकाने पर मजबूर कर रही है. राहुल के इस आरोप पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया था.