नक्सलियों के कब्जे में है जवान, रिहा करने के लिए समाजसेवी लोगों ने की अपील
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर| समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई की बस्तर जिला में तैनात उप निरीक्षक मूरली ताती को दिनांक 21-04-2021 को जिला बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र से माओवादी द्वारा अगवा की गई।
मूरली ताती की पत्नी द्वारा अपने पति का विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक न होना तथा तीन छोट-छोटे बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुये उन्हें रिहा करने हेतु अपील की गई है। मूरली ताती की मानसिक परिस्थिति एवं उनके परिवार की समस्या को ध्यान में रखते हुये उन्हें जल्दी रिहा करने हेतु हम समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से अपील करते है।