December 24, 2024

VIDEO: कोविड अस्पताल की जांच करने खुद ही कोरोना पेशेंट बन पहुँचे साँसद दीपक बैज, देखें वीडियो

0
IMG_20210423_125123

जगदलपुर | Queens NRI अस्पताल ग्रुप के द्वारा एक नया कोविड अस्पताल खोला जा रहा है.. जिसमें 30 बेड के अस्थाई अस्पताल की सुविधाओं की जांच करने आज बस्तर साँसद दीपक बैज अस्पताल पहुंचे हुए थे|

देखें वीडियो:

साँसद दीपक बैज ने अस्पताल प्रबंधन को सुविधाओं की मॉक ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया| अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जांच करने खुद दीपक बैज मॉक ड्रिल में वालंटियर की तरह शामिल हुए। सांसद दीपक बैज को किसी कोविड मरीज की तरह ही प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल में भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया|

Queens NRI अस्पताल ग्रुप द्वारा जगदलपुर के रवि रेजीडेंसी होटेल को अस्थाई कोविड केअर सेंटर के तौर पर डेवेलप किया जा रहा है.. जहां A सिम्पमेटिक कोरोना मरीजों को प्रशासन की गाइडलाइन के तहत मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी इस दौरान सुशील मौर्य,सहदेव नाग,अनुराग महतो,हकिम खान,एवँ स्वास्थ्य विभाग के CHMO एवँ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed