December 24, 2024

कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर पुलिस ने लगाईं फटकार

0
5b12813a-dd3e-44dd-97c4-e10ac573a67b

संवाददाता: प्रतीक मिश्रा

गरियाबंद| एक तरफ जहां करोना पूरे प्रदेश में कोरोना अपना पैर पसार रहा है, वहीं दूसरी ओर शासन-प्रशासन भी सख्त नजर आ रहे हैं| इसी कड़ी में पुलिस थाना राजिम द्वारा बेवजह बाहर घूमने व बिना मास्क पहने वालों पर सख्ती बरती जा रही हैं और कड़ी फटकार लगाई जा रही है|

पुलिस द्वारा लगातार लोगों से घर में रहने एवं लॉकडाउन का पालन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है| आज थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा राजीम पुल के सामने वाहनों की चेकिंग किया गया और जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने है उनको समझा कर मास्क वितरण किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed