December 23, 2024

अस्पताल में मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से डिस्पोजल नहीं करने पर जोन कमीश्नर की कार्यवाही, ठोका 15 हजार का जुर्माना

0
7227b5c9-1850-4d8c-acc9-57a59b7fc960

रायपुर| रायपुर के मोवा स्थित शुभकामना हॉस्पिटल में निरिक्षण के दौरान ज़ोन 9 के जोन कमीश्नर ने 15 हजार का जुर्माना ठोका हैं| दरअसल, स्थल पर निरीक्षण के दौरान मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से डिस्पोजल नहीं किये जाने पर नगर निगम की टीम ने अस्पताल पर 15 हजार का जुर्माना लगाया|

वहीँ जोन कमीश्नर ने दुबारा मेडिकल वेस्ट सही तरीके से डिस्पोजल नही करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed