मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, भारत सरकार की ओर से राज्य को माहवार प्रदाय की जाने वाली वैक्सीन की संख्या की मांगी जानकारी
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी है। पत्र में सीएम ने पूछा है कि भारत सरकार की ओर से राज्य को माहवार प्रदाय की जाने वाली वैक्सीन संख्या कितनी है। सीरम इंस्टीटयूट एवं भारत बायोटेक की ओर से राज्य को माहवार उपलब्ध कराई जाने वाली अनुमानित संख्या पूछा है।
सीरम इंस्टिट्यूट एवं भारत बायोटेक की ओर से केंद्र और राज्य को उपलब्ध कराइ जाने वाली वैक्सीन की दरें कितनी है। केंद्र और राज्य सरकारों से समान दरें ली जाएं क्यांेकि को-वैक्सीन भारत सरकार के सहयोग से विकसित की गई है। इसलिए भारत बायोटेक की ओर से सीरम की तुलना में कम दरों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाएं।