December 23, 2024

‘राधे’ ईद पर होगी रिलीज, आज जारी हो सकता ट्रेलर

0
radhe

मुंबई| सलमान खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है। उनकी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ इस साल ईद (13 मई) पर रिलीज हो रही है। सलमान खान फिल्म्स के सोशल मीडिया हैंडल पर ये जानकारी शेयर की गई है। सलमान खान ने अपने फैन्स से कमिटमेंट किया था कि वह ईद पर फिल्म रिलीज करेंगे। हालांकि कोरोना को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा था इस साल नहीं तो अगले साल फिल्म ईद पर ही रिलीज होगी। अब फिल्म इस साल मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का अनाउंसमेंट कर दिया गया है साथ ही फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज करने की घोषणा की गई है।

सलमान खान फिल्म्स के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ईद का परफेक्ट सेलिब्रेशन राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई पूरी दुनिया में एक साथ मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। पोस्टर पर लिखा है, भाई का कमिटमेंट, ईद पर एंटरटेनमेंट।सलमान खान फिल्म थिएटर में रिलीज करना चाहते थे। हालांकि कोरोना की वजह से सिनेमाहॉल्स में लिमिटेड लोग जा सकते हैं। इसलिए फिल्म मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। भारत के जिन राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सिनेमाघर खुले हैं वहां फिल्म थिएटर्स में देखी जा सकती है। फिल्म इंटरनेशनली 40 देशों में रिलीज हो रही है। फिल्म को ZEE5 पर उसकी ‘पे पर व्यू’ सर्विस ZEEPlex पर देखा जा सकता है।  जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed