कोरोना के डर से 19 साल के लड़के ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, लोगो में बढ़ा डर
हरियाणा| देश और दुनिया में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है| हर किसी के मन में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है| ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पंचकूला से सामने आया है, यहां सेक्टर 20 में एक युवक ने कोरोना के डर से 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या कर ली| मरने वाला युवक इंजीनिरिंग फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था|
पंचकूला के सेक्टर 20 के आर्मी सोसाइटी GH 79 में रहने वाले 19 साल के शीर्यांश पाठक ने 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या|कोरोना के डर से आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है. इस मामले का CCTV फुटेज भी वायरल हुआ है, श्रीयांश के माता और पिता दोनों ही कोरोना पॉजिटिव थे|