December 23, 2024

मंदिर में सो रहे 2 साधुओं की निर्मम हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

0
murder

पटना। बिहार में मधुबनी जिले के खिरहर थाना इलाके से एक बड़ी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिससे मानवता भी शर्मसार हो उठेगी। जानकारी के अनुसार खिरहर धरोहर नाथ महादेव मंदिर परिसर में दो साधुओं की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने डबल मर्डर की इस वारदात को मंगलवार की आधी रात में अंजाम दिया। मृत साधुओं की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी 50 वर्षीय आनन्द मिश्र और सिरियापुर निवासी 60 वर्षीय हीरा दास के तौर पर की गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शव को मंदिर परिसर के पास स्थित एक घर में रखकर भूसे से ढक दिया गया।

बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की रात करीब 12 बजे मंदिर में सो रहे दो साधुओं की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश शव को छुपाने के लिए घसीटकर पास के एक भूसा घर तक ले गए। जहां उन्होंने दोनों शव पर कपड़ा लपेटा। फिर बदमाशों ने दोनों शव के शरीर व दूसरे शव के सिर को भूसा में छुपा दिया और एक अन्य शेष रहे गए सिर को बगल के चारदीवारी के पास गड्ढे में रखकर मिट्टी से दबा दिया।

इस दौरान पास के कमरे में नारायण दास चुपचाप बैठे रहे और पूरी वारदात को देखते रहे। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शी नारायण दास ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खिरहर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों साधुओं के शव को ढूंढा। पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed