किन्नर बन घूम रहा था युवक, असलियत सामने आते ही किन्नरों ने किया नंगा
मुजफ्फरनगर। गांव बड़सू में युवक किन्नर बनकर घूम रहा था। यह युवक ग्रामीणों से बधाईयां मांग रहा था। इसकी भनक लगते ही किन्नरों के दल युवक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद उसे निवस्त्र कर दिया। ग्रामीणों के सामने ही युवक का जुलूस निकाला गया। कुछ लोगों ने मामले की इंटरनेट पर वीडियो वारयल कर दी। गांव बड़सू में सजधज कर एक युवक ग्रामीणों से बधाइयां मांग रहा था। देर शाम को गांव में असली किन्नरों का दल पहुंच गया।
यहां नकली किन्नर को देखकर उनका पारा चढ़ गया। किन्नरों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इससे मौके पर हंगामा हो गया। किन्नरों ने युवक को सरेआम निवस्त्र कर दिया। उसकी असली पहचान होने पर ग्रामीणों ने भी पिटाई और नसीहत दी। असली किन्नरों ने युवक का गांव में जुलूस निकाला और उसके खिलाफ तहरीर दी है।