कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मिले 14 हजार से अधिक नए मरीज, 193 की मौत
रायपुर| छत्तीसगढ़ में आए दिन कूरना मरीजों के आकड़ों में इजाफा हो रहा हैं| पिछले 24 घंटों में 14519 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है लेकिन राहत की बात ये है कि 16188 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीती है। वहीं दूसरी ओर 183 मरीजों की मौत हो हुई है। प्रदेश में अब तक 6467 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 3081
दुर्ग- 1659
राजनांदगांव- 885
बालोद- 481
बेमेतरा- 300
कवर्धा- 283
धमतरी- 315
बलौदाबाजार- 625
महासमुंद- 299
गरियाबंद- 368
बिलासपुर- 1260
रायगढ़- 855
कोरबा- 699
जांजगीर- 661
मुंगेली- 287
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 198
सरगुजा- 657
कोरिया- 177
सूरजपुर- 222
बलरामपुर- 87
जशपुर- 315
बस्तर- 193
कोंडागांव- 195
दंतेवाड़ा- 43
सुकमा- 10
कांकेर- 322
नारायणपुर- 13
बीजापुर- 20
अन्य राज्य- 9