कोरोना काल में शादियों पर लगा ब्रेक, 30 अप्रैल तक नहीं होगी एक भी शादी
इंदौर| मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक विवाह समारोह की अनुमति देने से इंकार कर दिया हैं। बता दें कि यहां किसी भी शादी को मंजूरी नहीं दी जाएगी। जिलाअधिकारी मनीष सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने का जोखिम ज्यादा होने के कारण 30 अप्रैल तक यहां सभी शादियां कैंसिल रहेंगी।
उन्होंने लोगों से अनुरोध कि और कहा- अपनी शादियों को स्थगित कर 30 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहें।’ इस फैसले से हमें संक्रमितों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि अस्पतालों की क्षमता अब पूरी हो चुकी है।