पंचायत भवन से गायब हुआ कम्प्यूटर, मामला दर्ज
कोरिया| जिले के जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ार में बीती रात कंप्यूटर सिस्टम चोरी होने का मामला सामने आया है| मामले की जानकारी उस वक्त लगी जब पंचायत भवन को सुबह खोलने के रोजगार सहायक पंचायत भवन पहुँचा । पंचायत भवन का कम्प्यूटर कक्ष का ताला टूटा हुआ रहा और कमरे के अंदर रखा हुआ कम्प्यूटर सिस्टम और प्रिंटर की चोरी हो जाने का पता चला। जिसकी जानकारी रोजगार सहायक ने आज सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण कुमार पांडे को दी।
पंचायत भवन से चोरी गई कंप्यूटर सिस्टम में ग्राम पंचायत के समस्त शासकीय कार्य संपादित किए जाते थे| जिसे अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी सूचना पंचायत सचिव के द्वारा तत्काल अनुविभागीय दंडाधिकारी सोनहत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोनहत से मार्गदर्शन लेते हुए थाना प्रभारी सोनहत को सूचित किया| सोनहत थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पंचायत भवन बुढ़ार का मौका मुआयना किया तथा एफ आई आर दर्ज किया| इस दौरान सरपंच उपसरपंच रोजगार सहायक एवं सचिव प्रवीण कुमार पांडे उपस्थित रहे ।