December 23, 2024

VIDEO: भगवान भरोसे है छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर, लॉकडाउन के बाद भी आराम से हो रहा है लोगो का आना-जाना… कोरोना को आमंत्रण दे रहा छत्तीसगढ़ सरकार

0
IMG_20210420_113100

संवाददाता : कामिनी साहू (राजनांदगाव)

राजनांदगाव| राजनांदगाव सहित पूरे छत्तीसगढ़ मे कोविड 19 तांडव कर रही है और कोरोना के पाँजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ रहे है और इससे मौते भी हो रही है| वही शासकीय अस्पतालो मे कोरोना मरीजो के लिए आँक्सीजन की व्यवस्था भी नही कर पर रही है, लोग अपने मरीज को ठीक करने प्राईवेट आँक्सीजन की व्यवस्था कर रहे है चाहे कीमत कितनी भी देनी पडे और छत्तीसगढ़ के कही भी ईलाज कराने के लिए मजबूर है|

देखें वीडियो:

वही हम राजनांदगाव की बात करे तो राजनांदगाव मे हर दिन 10 से अधिक कोरोना मरीजो की मौत हो रही है और एक हजार से अधिक पाँजिटिव मरीजो की पहचान हो रही है| स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से आम आदमी परेशान है अस्पताल मे डाँक्टर नही फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपनी पीठ थपथपा नजर आ रही है|

लाँकडाउन मे समय पर दुकान खोलने का परिमिशन दी है लेकिन समय के बाद लोगो को पेट्रोल नही मिलना बाहर निकलने पर चलानी.कार्यवाही की मार छेलना पड रहा है लेकिन हम जब इस लाँकडाउन मे एक समय के बाद घरो से बाहर नही निकलना है और हर चौक चौराह पर पुलिस अपनी ड्यूटी बखुबी निभा रही है और एक जिले से दूसरे जिले जाने की भी परमिशन जिला प्रशासन नही दे रही है सिर्फ कोरोना मरीज को छोडकर|

हम जब छत्तीसगढ़ के सीमा की बात करे तो, वो भगवान भरोसे नजत आते है| छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा बाघनदी की बात करते है तो रोड तो सुनसान है पर महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र लोग आराम से आना जाना कर रहे है| इस बार्डर पर किसी तरह से जिला प्रशासन का अमला नही दिख रहा है| की एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश आने जाने को रोककर कोरोना टेस्ट करे या कहा जाना है… या आ रहे है यहा पुछने वाला कोई सरकारी अमला नही है! जिससे लोग आसानी से आ-जा रहे है… क्या यहा पर सरकारी अमले की जरुरत नही है ?

क्या यहा पर कोरोना टेस्ट करने वाले टीम की जरूरत नही है?

क्या महाराष्ट्र से आने वाले और छत्तीसगढ़ से जाने वाले कोरोना को आमंत्रित नही कर रहे है क्या ?

ऐसे बहुत सारे सावाल को जन्म देता है छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमा पर किसी तरह की सरकारी अमले नही रहने पर आखिरकार बार्डर पर लापरवाही समझ से परे है, आगे भगवान भरोसे है… छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा बाघनदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed