कोरोना से नहीं डरेंगे, मतदान हम जरूर करेंगे, चुनाव प्रचार के लिए लिखे इस स्लोगन को देख IPS ने कही ये बात
भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती है. इनमें कुछ तस्वीर हंसाने वाली होती है, तो कुछ को देखकर हमें बड़ी सीख भी मिल जाती है. वहीं, कुछ तस्वीर को देखकर तो दिग्गज भी उस पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार को लेकर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिस पर IPS ऑफिसर अरुण बोथरा ने काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
ये तो हम सब जानते हैं कि इस समय कुछ जगहों पर चुनाव का माहौल है. मतदान करने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. हालांकि, कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ जरूर है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक गाड़ी सड़क पर खड़ी है, जिस पर एक बोर्ड लगा हुआ है और उस पर लिखा है, ‘कोरोना से नहीं डरेंगे, मतदान हम जरूर करेंगे’. इस तस्वीर पर जहां आम पब्लिक लगातार रिएक्शन दिए जा रहे हैं. वहीं, IPS ऑफिसर अरुण बोथरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. तो सबसे पहले आप इस तस्वीर को देख लें…
Okay 🙏 pic.twitter.com/MrC9OOwFTA
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) April 17, 2021
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अरुण बोथरा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ओके’. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को अब तक 26 सौ से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं. वहीं, इस फोटो पर लोग लगातार कमेंट भी किए जा रहे हैं. इसके अलावा लोग काफी मजेदार मीम्स और जोक्स भी शेयर कर रहे हैं.
— Harish (@harish6695) April 17, 2021
Sir how to focus on things when such level of negative news and distress is all around?
— Apoorv Acharya (@Apoorv_Acharya) April 17, 2021
These people fought for gau Raksha few years back! I guess human life is not that important 🤷🏻♀️
— SB (@iShalinab) April 17, 2021
@ECISVEEP आपको बैनर में भी लोगों दो गज दूर खड़ा रखना चाहिए।
— Lemon_Chush (@Lemon_Chush) April 17, 2021