VIDEO: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नही हो पा रही आक्सीजन की व्यवस्था, परिजन लगा रहें हैं अव्यवस्था का आरोप, लगातार कोरोना मरीज और मौत की संख्या मे हो रही बढोत्तरी
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगाव| राजनांदगाव जिले मे कोरोना माहमारी के मरीज मे लगातार बढोतरी हो रही है| हर रोज एक हजार से अधिक नये मरीज की पहचान हो रही है और ईलाज के दौरान आक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजो की मौत की संख्या बढ रही है| वही मरीज के परिजन जिला स्वास्थ्य विभाग के अव्यवस्था का आरोप लगा रहे है।
देखें वीडियो:
छत्तीसगढ़ मे कोरोनो माहमारी अपना पैर पसार चुकी है| वही राजनांदगाव मे भी कोविड 19 तंडाव कर रही है, अब तक कुल 36872 मरीज की पहचान हो चूकी है जिसमे अभी वर्तमान मे 11376 मरीज एक्टिव मरीज है| वही जिले मे हर रोज 1 हजार से अधिक मरीज की पहचान हो रही है व आज जिले मे कोरोना के कुल 1435 नये मरीज मिले वही नगर निगम क्षेत्र मे 353 नये मरीजों की पहचान हुई हैं|
वहीँ जिले के अंबागढ़ चौकी मे 35, छुईखदान 141 ,छुरिया 94 , डोंगरगाव 129, डोंगरगढ़ 203 ,खैरागढ 244, मानपुर 24, मोहला 23 और राजनांदगाव ग्रामीण मे 182 मरीजों की पहचान हुई हैं| जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र मे कुल 1082 कोरोना पाँजिटिव मरीज मिले हैं| वही 11,13 ,16,18 ,22 आज.14 लोगो की मौत हुई है अब तक कोरोना 19 से हुई हैं लेकिन कल मौत की संख्या 314 तक जा पहुंची हैं|
जिला प्रशासन ने जिला मेडिकल काँलेज पेंड्री ,जिला मेडिकल काँलेज अस्पताल बसंतपुर मे कोविड केयर सेंटर बनाया गया है लेकिन मरीजो के लिए सुविधा नाम मात्र है| समय पर दवाई ,खाना और बैड टूटा हुआ है वही मरीजो को समय पर आक्सीजन की व्यवस्था भी नही हो पा रही है और लोग अपने मरीजो को प्राईवेट अस्पताल मे ले जाने को मजबूर हो रहे है।
इस कोरोना माहमारी मे कोविड मरीजो को हो रही परेशानियों पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है की अस्पताल मे आक्सीजन की व्यवस्था पर्याप्त है जो घर पर रहकर इलाज करवा रहे है उनमे अधिक लोगो की मौते हो रही है| अस्पताल मे ईलाज सही हो रहे है और आक्सीजन लग रही हैं और भी व्यवस्था कर रहे है ताकी किसी को परेशानी ना हो| रोजाना कोरोना के मरीज बढ रहे है इसके कारण थोडी परेशानी होती है पर पुरा स्टाफ लगा हुआ है मरीजो का सही ईलाज समय पर हो सके।